शुक्रवार, 20 मई 2016

संतरा

संतरा
_____
खट्टा-खट्टा खूब संतरा
रस में जाता डूब संतरा
अपनी चमक दिखाए संतरा
मन मीठा कर जाए संतरा।
दादा को भी भाए संतरा
बिना दाँत के खाएं संतरा
गोलू-मोलू का क्या कहना
लार बहुत टपकाए संतरा।
जाड़ा,गर्मी,पतझड़,सावन
सारे मौसम आए संतरा
दुकानों की बोतल में भी
शरबत बन कर छाए संतरा।
ठंडे रस की छाँव संतरा
गाँवों में है ठाँव संतरा
कई पसेरी माँ ले लेती
सौ में ढेरों आए संतरा।
नारंगी रंग,पर रंग वाला
नागपुर का नाम संतरा
ढीला-ढाला,पोला-पाला
आए बहुत पर काम संतरा।
मिनरल-विटा-मिन बहुत हैं
डाइट संतरा,राइट संतरा
ताजा-ताजा भाए संतरा
मुझको है ललचाए संतरा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें